Advertisement

Sirmaur : तीसरी आँख से रखी जाएगी यातायात नियम तोड़ने वालों पर नजर, कालाअंब में इस मुहिम की शुरुआत

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सड़क परिवहन विभाग यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से पहली बार इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत कालाअंब प्रवेशद्वार के समीप 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखेंगे। इनमें से 4 कैमरे यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सूचना स्वचलित तकनीक के माध्यम से विभाग के नियंत्रण कक्ष को देंगे और दो कैमरे वाहन चालकों की अवैध गतिविधिओं को रिकॉर्ड करेंगे, ताकि कोई भी वाहन चालक कार्रवाई के समय विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का विवाद न कर सके। ये दोनों कैमरे साक्ष्य का कर्तव्य निभाएंगे। बहरहाल, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में की जा रही है। सड़क परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कालाअंब राकेश वर्मा ने बताया कि कालाअंब में मुख्य मार्ग पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों के माध्यम से यातायात की स्थिति पर निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे जाम जैसी समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। दूसरे, यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सूचना भी तुरंत अपडेट होगी। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का उपयोग वाहनों की गति, वाहनों की संख्या, यातायात प्रवाह, नियमों का उल्लंघन और दुर्घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा अपराधियों को पकड़ने और अपराध रोकने में भी इससे मदद मिलती है।