दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में त्रिलोकपुर संपर्क सड़क पर पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कालाअंब पुलिस की टीम ने कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेहड़ी, फड़ी और दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया और तीन लोगों के खिलाफ यातायात में बाधा डालने के एवज में मामला भी दर्ज किया। बता दें कि कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क पर अतिक्रमण के चलते यातायात बाधित हो रहा था। वहीं, इससे दुर्घटनाओं का भय भी बना हुआ था। यातायात प्रभावित होने के कारण टोल टैक्स बैरियर पर भी जाम की स्थिति बन रही थी। क्षेत्रीय लोगों के अलावा उद्यमियों को भी रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही थी। लिहाजा, यातायात को सुचारु बनाये रखने के लिए पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के दौरान पुलिस ने अतिक्रमण को हटाने के अलावा दुकानदारों और रेहड़ी – फड़ी वालों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अतिक्रमण को लेकर पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है। कालाअंब थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर यातायात सुचारु रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-18
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |