Crime : मोगीनंद में कामगार के साथ मारपीट, ड्यूटी से लौट रहा था कामगार

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में एक कामगार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित कामगार ने पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ज्ञान चंद पुत्र शिव वदन, निवासी सुरवलान पुर, जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह मोगीनंद स्थित वैलिंटन उद्योग में कार्यरत है। रोजमर्रा की तरह रात्रि ड्यूटी से छुट्टी करने के बाद जब गेट से बाहर निकला तो पांच युवकों ने उस पर लोहे की रॉड और डण्डो से हमला कर दिया और बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने तीन ठेकेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट के मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now