Sirmaur : सैनवाला – जामनघाट सड़क का होगा जीर्णोद्धार, 6 करोड़ का बजट स्वीकृत

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विकास खंड नाहन के तहत सैनवाला – जामनघाट मार्ग की हालत सुधारने के लिए 6 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उक्त सड़क की फारेस्ट क्लियरेंस मिलते ही निर्माण शुरु कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक झमिरिया, जामन वाला, चरू वाला और जामन घाट के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। बहरहाल, उक्त सड़क के लिए 6 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिलने के बाद अब एफसीए की अनुमति मिलने का इंतजार है। ग्रामीणों की दशकों पुरानी समस्या का अंत जल्द होने वाला है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क की दशा सुधारने को लेकर मांग उठा रहे थे। बजट स्वीकृति के बाद ग्रामीणों में एक उम्मीद जगी है। जिला मुख्यालय नाहन के समीप होने के कारण भी इस क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव रहा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now