HP News : विधानसभा का शीत सत्र किया गया छोटा, सरकार जवाबदेही से रही घबरा : जयराम ठाकुर

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। विधानसभा शीतकालीन सत्र को केवल चार दिन का किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा के लिए कहने और करने को लेकर बहुत कुछ है, लेकिन शीतकालीन सत्र को मात्र चार दिन का कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जवाबदेही से घबरा रही है। हैरत की बात है कि चार दिवसीय शीतकाल सत्र के दौरान मुख्यमंत्री दो दिन ही उपस्थित रहेंगे। बिलासपुर में आयोजित जश्न समारोह को लेकर प्रदेश सरकार का घेराव किया जाएगा। जिस प्रदेश में प्राकृतिक त्रासदी में करोड़ों का नुकसान हुआ हो, लोग बेघर हुए हों ऐसे हालात में कैसे जश्न मनाया जा सकता है। सरकार ने दस हजार आउटसोर्स कर्मचारी घर बैठा दिए और जो कार्यरत हैं उन्हें भी पांच माह का वेतन नहीं मिला है। ऐसे कई मुद्दों पर सरकार की जवाबदेही बनती है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now