दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मंगलवार को बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं। इससे पहले प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं। भाजपा ने इसपर विरोध जताया था और कहा था कि प्रियंका और कांग्रेस को बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द नहीं दिखता। बहरहाल, प्रियंका अब जो बैग लेकर पहुंची, उसपर लिखा है कि बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों। बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची थीं, जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीनी प्रतीक भी थे। इन प्रतीकों को फिलिस्तीनी एकजुटता का चिन्ह माना जाता है। तरबूज फिलिस्तीनी संस्कृति का एक अहम हिस्सा माना जाता है। प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने टिप्पणी की थी।
👉 कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी बांग्लादेश के हिन्दुओं और ईसाईयों के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची संसद
11
