Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश में विद्युत दरें बढ़ने के आसार, विद्युत बोर्ड ने नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विद्युत दरों में वृद्धि होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक आगामी वर्ष अप्रैल माह से प्रदेश में बिजली महंगी हो सकती है। विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने 50 से 70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत विनियामक आयोग को भेजा है। बोर्ड की ओर से इसमें 300 करोड़ के घाटे का हवाला दिया गया है। बहरहाल, आयोग बोर्ड के प्रस्ताव पर जनसुनवाई करेगा, जिसमें हितधारकों के सुझाव और आपत्तियां ली जाएंगी। बताया जा रहा है कि बोर्ड को अपना खर्च पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड को प्रतिमाह करीब 180 करोड़ रूपये के बजट की वेतन और पेंशन के लिए आवश्यकता है। हर माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली वितरण के चलते विद्युत बोर्ड का आर्थिक संतुलन बिगड़ गया है। यही मुख्य वजह है कि विद्युत बोर्ड ने विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजकर विद्युत दरों में बढ़ोतरी की सिफारिश की है।