दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत सैनवाला – आमवाला में स्वच्छता शुल्क के बदले स्वच्छ पॉलीथिन लेने की मुहिम की शुरुआत कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने सभी पंचायतों में प्रति परिवार 30 रूपये प्रतिमाह स्वच्छता शुल्क लागू किया है। खास बात ये है कि यदि कोई परिवार 30 रूपये प्रतिमाह स्वच्छता शुल्क नहीं दे सकता तो वह कम से कम 10 साफ पॉलीथिन जैसे राशन डिपो से मिलने वाले तेल, दालों और नमक के खाली पैकेटों को ग्राम पंचायत में जमा करवाकर इस स्वच्छता मुहिम का सहभागी बन सकता है। ग्राम पंचायत सैनवाला – आमवाला के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि सरकार की ओर से प्रति परिवार 30 रूपये का स्वच्छता शुल्क निर्धारित किया गया है, जो प्रतिमाह देना है। इसके बदले लोग कम से कम 10 या इससे अधिक साफ पॉलीथिन भी जमा करवा सकते हैं। इस मुहिम की शुरुआत सैनवाला से हो चुकी है। इससे पंचायत क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग लें।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-15
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |