दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब – पाँवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद इलाके में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गांव मारवा, बिलासपुर, यमुनानगर (हरियाणा) के तीन लोग देर रात कार में सवार होकर नाहन से कालाअंब की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वह मोगीनंद के समीप पहुंचे तो उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना कैसे घटी इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच तीनों कार सवारों को नाहन मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक मौके पर कार सड़क किनारे पैराफिट से टकराई हुई मिली। थाना प्रभारी कालाअंब कुलवंत सिंह ने बताया कि देर रात मोगीनंद इलाके में हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी घायलों का नाहन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
Sirmaur : मोगीनंद के समीप नैशनल हाईवे 07 पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
10
