अफवाह : दिल्ली के स्कूल में बम होने का ईमेल एक छात्र ने भेजा था, पुलिस ने कॉउंसलिंग के बाद छोड़ा छात्र

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने की अफवाहों का क्रम जारी है। शनिवार को भी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, जाँच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक आरके पुरम डीपीएस में सुबह 6:09 बजे कॉल आया था, जिसमें स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस और दमकल विभाग को धमकी के बारे में सूचना दी। इसके बाद पूरे स्कूल की जांच की गई पर कहीं कुछ भी नहीं मिला। दिल्ली के स्कूलों में बम होने की धमकी कई दिनों से दी जा रही है, लेकिन सारी धमकियां झूठ साबित हुई हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां ये पता लगाने में लगी हैं कि ये झूठी धमकियां आखिर कौन दे रहा है। बहरहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को बम होने की धमकी देने का ईमेल भेजने के आरोप में ट्रेस किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम होने का ईमेल भेजा था। इसके बाद पुलिस उसका एड्रेस ट्रेस करते हुए उसके घर पहुंची। जहां बच्चे ने बताया कि ये शरारत उसी ने की थी। उसके बाद बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसको छोड़ दिया गया। फिलहाल उसके माता पिता को बच्चे पर नज़र रखने के लिए कहा गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now