Crime : दिल्ली का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दोहरे हत्याकांड में था वांछित

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह मेरठ जिले के टोपी नगर क्षेत्र में यूपी स्पेशल टास्क फाॅर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली का दोहरे हत्याकांड में वांछित बदमाश सोनू मटका मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वह 50,000 रूपये का इनामी बदमाश और हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था। बताया जा रहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ लूट और हत्या के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। उसके पास से 30 बोर का एक पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now