Advertisement

Sirmaur : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिक्रमबाग में वार्षिक समारोह आयोजित, नवाजे गए होनहार विद्यार्थी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। नाहन विकास खंड की बिक्रमबाग पंचायत में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिक्रमबाग में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नाहन के उमण्डलाधिकारी राजीव संख्यान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बिक्रमबाग पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार, उपप्रधान हनीफ मोहम्मद, एसएमसी के प्रधान इस्तगफार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना सहित भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।