दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के राजपुर ब्लॉक के गांव नघेता में द हंस फाउंडेशन की ओर से नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट – 1 के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत ने 298 लोगों की जांच की। इनमें कुछ लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। 268 लोगों के प्रयोगशाला परीक्षण भी किया गया। इस शिविर में द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट – 1 से डॉ. सपना, सोशल प्रोटेक्शन अधिकारी उदय सेमवाल, फार्मासिस्ट यशिका, प्रयोगशाला तकनिशियन नितीश रावत और पायलट हरीशरण, मोबाइल मेडिकल यूनिट-2 के डॉ. निमिष, सोशल प्रोटेक्शन अधिकारी वर्षा नेगी, फार्मासिस्ट दीक्षा, लैब तकनीशियन संजय और पायलट भुवनेश्वर भी मौजूद रहे। उक्त फाउंडेशन ने इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए नघेता के ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों का भी आभार जताया है।
Sirmaur : द हंस फाउंडेशन पाँवटा साहिब ने नघेता में लगाया नेत्र जांच शिविर, 298 लोगों की आँखों की हुई जांच
