Sirmaur : मोगीनंद में नेशनल हाईवे -07 पर उत्तराखंड परिवहन की बस पिकअप से टकराई, बड़ा हादसा टला

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब – पाँवटा साहिब नैशनल हाई वे 07 पर मोगीनंद क्षेत्र में स्कूल के समीप उत्तराखंड राज्य परिवहन बस एक सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। दोनों गाड़ियों के टकराने के समय पास खड़ा एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक पास खड़े व्यक्ति को किसी गाड़ी की टक्कर नहीं लगी, वह हड़बड़ा कर गिरने से चोटिल हुआ। लिहाजा, उसे कालाअंब निजी अस्पताल में लाया गया। इस बीच पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी कालाअंब कुलवंत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को चोट आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उक्त मामले की जांच चल रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now