दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब(सिरमौर)। पाँवटा साहिब के एक स्थानीय व्यवसाई से 35 लाख रूपये की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ये रकम लौटने के लिए उक्त व्यवसाई को चैक दिए थे, लेकिन आरोपी ने चेक उस बैंक के दिए जिस बैंक से आरोपी का खाता पहले ही बंद किया जा चुका था। इस बीच आरोपी अपना घर और अन्य संपत्ती बेच कर पंजाब चला गया था। लिहाजा, शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से अपने पैसे वापिस मांगे तो वह हर बार टालमटोल करता रहा। इसी बीच आरोपी पांवटा से अपना घरबार बेच कर पंजाब चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और लुधियाना में रह रहे आरोपी गुरमीत को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पांवटा साहिब के कुछ अन्य लोगों ने भी गुरमीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इन लोगों को भी इसी तरह के बैंक चेक दिए गए थे। पाँवटा साहिब की एएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-11
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |