दैनिक जनवार्ता
कालाअंब। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बाहरी राज्यों से आने वाली भूसे की ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाए जाने को लेकर ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक धुंध पड़ने के कारण हरियाणा – पंजाब से कालाअंब क्षेत्र में भूसा लेकर आने वाले ट्रैक्टर – ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाए जाने को लेकर सड़क सुरक्षा क्लब जल्द जागरूकता मुहिम शुरू करेगा। सड़क सुरक्षा क्लब कालाअंब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया ने बताया कि बाहरी राज्यों से कालाअंब में रोजाना भूसे से लदे दर्जनों ट्रैक्टर – ट्राली आते हैं। जिनमें लदा भूसा काफ़ी फुलावटी होता है। लिहाजा, सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने से सड़क पर ये ट्रैक्टर – ट्राली दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा क्लब इन ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाए जाने को लेकर मुहिम चला रही है। ट्रैक्टर चालकों को इस बारे जागरूक किया जाएगा।