दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर मुख्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का बुधवार को समापन हो गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की खरीद एवं विपणन सहायता योजना के तहत आयोजित इस व्यापार मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने की।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न सहायता समूहों और लघु उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे लाना सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई ने विभिन्न उत्पादों के विक्रय और विपणन के लिए उद्यमियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराया है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रदर्शनी लगाने वाले उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। बता दें कि इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारम्भ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया था। इस मेले में 50 उद्योगों और सहायता समूहों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। उपायुक्त ने एमएसएमई के अधिकारियों को इस मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
Sirmaur : नाहन में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन, डीसी सिरमौर ने की अध्यक्षता
