बड़ी खबर : दिल्ली में अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी 👉 केजरीवाल

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली (एनसीआर)। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अब तक तरह तरह के दावे किए जाते रहे हैं। यहाँ तक कि इंडिया गठबंधन के कुछ अन्य दलों को भी गठबंधन में शामिल करने की बातें सामने आती रही हैं, लेकिन इन तमाम बातों को केजरीवाल ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी भी राजनितिक दल के साथ कोई गठबंधन नहीं किया जा रहा। आम आदमी पार्टी दिल्ली में खुद अपने दम पर चुनाव जीतेगी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं हो रहा है। आम आदमी पार्टी अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राघव चड्ढा ने भी एक बयान में कहा कि किसी राजनितिक दल के साथ आम आदमी पार्टी के गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता। आप संगठन मजबूत है जिसे किसी गठबंधन की आवश्यकता नहीं है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now