दैनिक जनवार्ता
मंडी। हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बसों में लगेज पालिसी के तहत यात्रियों से सामान का किराया वसूला जा रहा है। इस पॉलिसी को लेकर आए दिन परिचालकों और यात्रियों के बीच नोकझोंक होती रहती है। ऐसा ही एक मामला जिला मंडी से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंडी से औट जा रहे एक यात्री से सफर के दौरान प्रेशर कुकर का 23 रूपये किराया वसूला गया। बता दें कि मंडी से औट की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है, इसका यात्री किराया 92 रूपये है। पांच किलोग्राम सामान का कुल किराये का एक चौथाई भुगतान करने का प्रावधान है, जबकि छह से 40 किलोग्राम तक आधा और 40 किलोग्राम से ऊपर पूरा टिकट वसूलने का प्रावधान है। बहरहाल, इस पॉलिसी के तहत उक्त यात्री से परिवहन निगम की बस में पांच किलोग्राम वजन के प्रेशर कुकर का कुल यात्री किराये का एक चौथाई किराया वसूला गया है। इस पॉलिसी के लागू होने से परिचालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टिकट काटते हैं तो यात्रियों का विरोध झेलना पड़ रहा है और टिकट न काटे जाने की स्थिति में परिचालक को जुर्माना भरना पड़ रहा है। लिहाजा, सरकार की इस लगेज पॉलिसी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
HP News : एचआरटीसी की बस में प्रेशर कुकर का वसूला 23 रूपये किराया, लगेज पॉलिसी पर विवाद बरकरार
