न्यूज डायरी : देश – दुनियां से जुड़े संक्षिप्त समाचार एवं घटनाएं

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
न्यूज डायरी।
1. सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, हेड पर आर्थिक जुर्माना नहीं लगा है, लेकिन आईसीसी ने उन्हें भी फटकार लगाई है।

2. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी अब तक कुल 31 नाम तय कर चुकी है।

3. दीपिका पादुकोण को दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट के बाद मुंबई लौटने पर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। उनके साथ उनकी बेटी दुआ भी नजर आईं।

4. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में राजस्व विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्त करने को स्वीकृति दे दी है। उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now