दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सोमवार को परिवहन विभाग ने कुल 40 वाहनों की जांच की। इनमें से नौ वाहनों के यातायात नियमों में अनियमितता बरते जाने के कारण चालान किए। इनमें चार चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों के किए गए, जबकि तीन चालान रोड टैक्स और 2 चालान प्रदूषण नियमों की अवहेलना पर काटे गए। परिवहन विभाग के सड़क यातायात अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि कालाअंब क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन न करने, वाहन दस्तावेज पूरे न होने और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने के एवज में 9 वाहनों के चालान किए गए, जबकि इससे पूर्व 12 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Action : कालाअंब में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कटे चालान, आरटीओ ने की बड़ी कार्रवाई
12
