दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में प्रदेश की पहली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का सोमवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने उद्घाटन किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद एवं विपणन सहायता योजना के तहत ये ट्रेड एक्सपो तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस व्यापार मेले से लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी औद्योगिक नीति की समीक्षा कर रही है। इसके तहत केंद्र सरकार की मेक इन india, इजी ऑफ़ डूइंग बिज़नेस, स्टार्टअप इंटरप्राइज, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और कौशल विकास के साथ प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लघु और मध्यम उद्योग आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का आधार होते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर एमएसएमई के उप सचिव जितेंद्र कुमार, विधायक अजय सोलंकी, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं उद्यमी भी मौजूद रहे।
Sirmaur : नाहन में उद्योगमंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन, विभिन्न प्रदर्शनियों का किया अवलोकन
