दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। चूड़ धार, हरिपुरधार और नौहराधार में रविवार शाम सीजन का पहला हिमपात हुआ। बर्फबारी होने से किसानों और बागवानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके साथ ही गिरिपार क्षेत्र में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक चूड़ धार में तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है। इससे वहाँ का तापमान न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री पहुँच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं।
Sirmaur : चूड़धार, हरिपुरधार और नौहराधार क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार
11
