Sirmaur : 24 करोड़ की लागत से कफोटा – जोंग ब्रिज रोड़ का हो रहा जीर्णोद्धार, क्षेत्रवासी जल्द होंगे लाभान्वित : हर्षवर्धन

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दो दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान रविवार को जाखना में अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। उद्योग मंत्री ने कफोटा, कोटि, कांडो चियोग से जोंग ब्रिज रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के दौरान कटिंग नियमानुसार करने और अन्डर कटिंग को शीध्र दुरूस्त करने के आदेश दिए। साथ ही संबधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमिता के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की कड़ी निगरानी करने के लिए कहा ताकि लोगों को भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर कफोटा, कोटि, कांडो चियोग से जोंग ब्रिज रोड का जीर्णोद्धार लगभग 24 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जल्द ही क्षेत्रवासी इससे लाभानवित होंगे। उन्होंने कहा कि यह रोड शिलाई विधान सभा क्षेत्र को उत्तराखंड से भी जोड़ता है। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याएं भी रखी। उद्योग मंत्री को क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने क्षेत्र से संबंधित माँगें भी दी।
उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया और कुछ मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम शिलाई जसपाल, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सत्ती, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, प्रधान कांडो चियोग शयम दत, प्रधान माशु सुनील, पूर्व प्रधान माया राम सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now