दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में वी – गार्ड इंडस्ट्री मोगीनंद के महाप्रबंधक सुरजीत सिंह मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात् विद्यालय की छात्राओं ने वन्देमातरम, स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों ने योगा, राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी और देशभक्ति नृत्य के अलावा हिमाचली सभ्यता की पहचान नाटी भी प्रस्तुत की और उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया। इस बीच स्कूल की प्रधानाचार्य शिभा खन्ना ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित कर पुरस्कृत किया। शैक्षणिक सम्मान पाने वाले होनहार विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर गरिमा, दिव्यांशी, मिक्षय, रिहाना, आयुष, निशा, कामिनी, नम्रता, अंकिता, खुशबु, सना और प्रियंका शामिल हैं। द्वितीय स्थान पर जैस्मिन, मीनाक्षी, जयकुमार, कार्तिक, तन्मय, उर्वशी, अमीषा, भविष्य, रिया, विशाखा, सिमरन और आयुष, जबकि मोहम्मद आसिफ, पालक, आदित्य, तुलसी, रूचि, तमन्ना, सरगम, रजनी, कशिश और सत्यम रहे। इस मौके पर पहुंचे उद्योगपतियों और विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य विजय चौहान, राजेश चौहान, अयूब खान, सतीश पुंडीर, संगीता, संजीव, प्रेमसिंह सहित अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-07
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |