दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब – पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर आमवाला क्षेत्र में एक बाइक स्किड होने से दो लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार कालाअंब से नाहन की ओर से जा रहे थे, जैसे ही वो आमवाला के समीप पहुंचे उनकी बाइक अचानक सड़क पर फिसल गई और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए, जबकि बाइक सड़क पर खड़े ट्रक के नीचे जा टकराई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने दोनों बाइक सवारों को गिरते देखा तो फ़ौरन ट्रक को रोक लिया। बहरहाल, ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दोनों बाइक सवार हादसे में चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आमवाला के पास बाइक स्किड होने से दो लोग जख़्मी हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है।
Sirmaur : एनएच 07 पर हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल
12
