दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। नाहन-कुमारहट्टी एनएच-907ए पर वीरवार देर रात 2 सड़क हादसे हुए। जानकारी के मुताबिक ये हादसे जांगीरूग के समीप हुए। हादसे का शिकार हुए दोनों ट्रक ददाहू की तरफ से चूना पत्थर लेकर नाहन की ओर आ रहे थे। एक हादसे में जांगीरूग बस स्टॉप के समीप ट्रक नम्बर एचपी 18सी-8747 गहरी खाई में जा लुढ़का। हादसे के समय ट्रक में चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति सवार था जिसे चोटें आई हैं, जबकि चालक सुरक्षित है। हादसे की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना नाहन से एक टीम मौके पर पहुंची। घायल का मेडिकल कालेज नाहन में उपचार चल रहा है। दूसरे हादसे में चूना पत्थर से लदा ट्रक एचपी 71-8092 जांगीरूग में मैगी प्वाइंट के पास पहाड़ी से जा टकराया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सदर पुलिस थाना नाहन के प्रभारी बृज लाल मेहता ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रक खाई में गिरने का मामला ही दर्ज कराया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है।
हादसा : नाहन – कुमारहट्टी एनएच 907ए पर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक खाई में लुढ़का, दूसरा पहाड़ी से टकराया
12
