दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सामान्य भविष्य निधि ( जीपीएफ) और अन्य समान निधियों पर ब्याज दरों की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश वित्त विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जीपीएफ और इस तरह की अन्य बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत होगी। यह निर्णय सभी सरकारी कर्मचारियों को उनकी जीपीएफ जमा राशि पर इसी दर से ब्याज मिलना राहत की बात है। बहरहाल, सरकारी गजट में इसकी सूचना प्रकाशित की गई है। प्रदेश सरकार ने अपने आदेश में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस ब्याज दर की जानकारी कर्मचारियों को शीघ्र प्रदान करें, ताकि कर्मचारियों को अपनी बचत और ब्याज को समझने में कोई दिक्कत ना हो। यह कदम न केवल कर्मचारियों को जागरूक करेगा बल्कि उन्हें अपने वित्तीय निर्णयों को बेहतर तरीके से लेने में भी मदद करेगा। हिमाचल प्रदेश में करीब दो लाख सरकारी कर्मचारी हैं, जो नियमित रूप से जीपीएफ में योगदान करते हैं। लिहाजा 7.1% ब्याज दर से इन कर्मचारियों को मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में काफ़ी राहत मिलेगी। बढ़ती महंगाई और प्रदेश की आर्थिक स्थिति के मद्देनज़र उक्त ब्याज दर स्थिर आय में सहयोग करेगी।
HP News : हिमाचल सरकार ने निर्धारित की जीपीएफ की ब्याज दर, वित्त विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
