Advertisement

Crime : पति पत्नी घर से चला रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचे

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि शौकत अली, निवासी मिश्र वाला, तहसील पांवटा साहिब अपने घर में नशीली दवाओं का अवैध धंधा करता है। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी की दुकान के साथ ही रिहायशी कमरे में दबिश दी और 1520 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी शमीना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपी पति पत्नी को वीरवार को न्यायलय में पेश किया गया। पुलिस पता लगा रही है कि उनके साथ और कितने लोग इस नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।