दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब की कुल 27 पेटीयां पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनमें 14 पेटीयां (168 बोतलें) बीयर और 13 पेटीयां (156 बोतलें) अंग्रेजी शराब की शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम थाना प्रभारी नाहन के नेतृत्व में खजूरना पुल के पास गश्त पर थी। इसी दौरान एक गाड़ी नंबर HP 93ए 0171 बिक्रमबाग की ओर से आई। गाड़ी के चालक ने पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी वापस मोड़ ली। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन करीब 400 मीटर आगे चालक गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भगवान गया। पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो अवैध शराब की 27 पेटीयां बरामद हुई। इसके अलावा गाड़ी से 5060 रूपये तथा अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी को कब्ज़े में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-05
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |