Sports : इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में नाहन ने बिलासपुर कॉलेज को पछाड़ अगले दौर में किया प्रवेश

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में चल रही इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन नाहन की टीम ने बिलासपुर की टीम को 33 – 25 से हराकर अगले दौर में प्रवेश पा लिया है। अन्य टीमों के मुकाबले में पांवटा साहिब ने दौलतपुर चौक टीम को 36 – 11 से हराया। संजोली ने शिलाई को 49 – 42 से शिकस्त दी। इसी कड़ी में नेरवा, रामपुर और धर्मशाला कॉलेज ने भी जीत का परचम लहराया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में कफोटा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर नाहन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेम भारद्वाज, प्रो. नैन सिंह, भारती, हरी सिंह, सरिता बंसल, उत्तमा पांडे, नवदीप शाह, रीना चौहान सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now