दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन प्रबंधन ने रेगिंग मामले में कार्रवाई करते हुए सात प्रशिक्षु छात्रों को 3 माह के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इन प्रशिक्षुओं पर एक वर्ष तक किसी भी प्रकार की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक गतिविधिओं में प्रतिनिधित्व करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। प्रबंधन की ओर से प्रति छात्र 75 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्रशासन को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई थी। कॉलेज की रेगिंग जांच समिति ने इसकी जांच की और बीती 26 नवंबर को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के सात छात्रों को जूनियर छात्रों की रेगिंग में संलिप्त पाया। कॉलेज प्रशासन ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है।
Sirmaur : नाहन मेडिकल कॉलेज रेगिंग मामले में कॉलेज प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, सात प्रशिक्षु छात्र निलंबित
