Sirmaur : नाहन में पिता पुत्र पर चढ़ाई गाड़ी, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन की सड़कों पर चलना भी अब सुरक्षित नहीं रहा। बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रानी झाँसी पार्क के पास मुख्य सड़क पर पेश आया, जब एक व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने दोनों पिता पुत्र को सड़क से बाहर जाकर रौद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बहरहाल, इस घटना की जांच गुन्नूघाट पुलिस कर रही है। घायल पिता पुत्र को मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now