Advertisement

HP News : प्रदेश के डिपुओं में इस माह बढ़े हुए दामों पर मिलेगी चना दाल, तेल के लिए करना होगा इंतजार

दैनिक जनवार्ता
शिमला। प्रदेश के डिपुओं में इस माह दालों की आपूर्ति की जा रही है। इस माह राशनकार्ड धारको को चना दाल बढ़े हुए रेट पर मिलेगी। एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड धारकों को अब चना दाल 65 रूपये और टैक्स देने वाले राशनकार्ड धारकों को 69 रूपये में मिलेगी। इससे पहले बीपीएल राशनकार्ड वालों को 38 रूपये, एपीएल को 48 रूपये और टैक्स देने वाले राशनकार्ड वालों को 56 रूपये में मिल रही थी। बीपीएल उपभोक्ताओं को चना दाल अब पहले की अपेक्षा 27 रूपये अधिक में मिलेगी, जबकि एपीएल उपभोक्ताओं को 17 रूपये और टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं को 13 रुपये अधिक देने होंगे। इसके अलावा उड़द की दाल का आपूर्ति आदेश जारी किया गया है। खाद्य तेल के टेंडर की फ़ाइल अभी सरकार के पास लंबित है। नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि बाजार में चने की दाल का रेट बढ़ने के कारण प्रदेश के डिपुओं में भी चने की दाल बढ़े हुए दामों में मिलेगी। एक सप्ताह के भीतर सभी डिपुओं में दाल की खेप पहुँच जाएगी।