दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। चूड़धार मंदिर के कपाट आगामी वर्ष अप्रैल माह तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हिमपात और ठंड के चलते चूड़ धार मंदिर कमेटी, उपमंडल अधिकारी चौपाल, जिला शिमला और उपमंडल अधिकारी संगड़ाह, जिला सिरमौर ने लोगों को सूचित किया है कि बर्फबारी और खराब मौसम के चलते मंदिर के कपाट एक दिसंबर से अप्रैल 2025 तक पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं। लिहाजा, श्रद्धालु मंदिर के कपाट खुलने तक चूड़ धार यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि आदर्शो का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Sirmaur : चूड़धार मंदिर के कपाट आगामी वर्ष अप्रैल तक रहेंगे बंद, हिमपात और ठंड के चलते लिया गया निर्णय
