Advertisement

HP News : प्रदेश के कर्मचारियों को अब 200 रूपये के सालाना प्रीमियम पर मिलेगा 5 लाख का बीमा

दैनिक जनवार्ता
शिमला। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए बीमा योजना के नवीनीकरण की अधिसूचना जारी की है। इस योजना के तहत प्रदेश के अंशकालिक, अनुबंध, दैनिक वेतनभोगी और नियमित कर्मचारी 200 रूपये का सालाना प्रीमियम देकर पांच लाख का बीमा लाभ ले सकेंगे। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में इसका प्रीमियम 80 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये सालाना किया गया था, जोकि पांच साल बाद भी बढ़ाया नहीं गया। वहीं, वर्ष 2019 तक 80 रूपये प्रीमियम लिया जाता था, लेकिन इसके तहत मृत्यु होने पर दो लाख और विकलांगता पर एक लाख का बीमा कवर निर्धारित था। अब इस योजना के नवीनीकारण की घोषणा सरकार ने की है। नवम्बर माह के वेतन से 200 रूपये प्रीमियम कटौती की जाएगी। इस योजना के तहत कर्मचारियों और उनके आश्रितों को आकस्मिक निधन या विकलांगता के मामलों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।