दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को अंतरराज्यीय ढली बस अड्डे का विधिवत लोकार्पण किया। इसलिए बस अड्डे को आधुनिक ढंग से बनाया गया है और इसमें में व्यावसायिक परिसर भी निर्मित किया गया है। इसके अलावा यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। बहरहाल, चौक पर बसों के मुड़ने के लिए जगह न होने के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। इस बस अड्डे में यात्रियों को विशेष सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। बस अड्डे में महिलाओं के लिए प्रतीक्षाकक्ष के साथ साथ धात्री महिलाओं के लिए फीडिंग रूम भी निर्मित किया गया है। ये प्रदेश का पहला बस अड्डा है जहां महिलाओं को इस प्रकार की सुविधा दी गई है।बस अड्डे में दिव्यांगों के लिए रैंप बनाए गए हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। दिव्यांगों के लिए शौचालयों में भी रैंप की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस बस अड्डे में यात्रियों के लिए कैंटीन और कैफेटेरिया की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहरी मंत्री हरीश जनारथा सहित अन्य नेता भी माैजूद रहे।
HP News : आधुनिक सुविधाओं से लेस ढली अंतर्राज्यीय बस अड्डे का सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन
