HP News : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उद्योगमंत्री से की मुलाक़ात, हिमाचल प्रदेश के लिए मांगा विशेष औद्योगिक पैकेज

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली/शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल से दिल्ली में मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू कश्मीर की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश को भी विशेष औद्योगिक पैकेज दिया जाए ताकि संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने परिवहन सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रदेश में परिवहन लागत काफ़ी अधिक है। परिवहन सब्सिडी फिर से बहाल होने से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इस बीच उन्होंने निर्यात प्रोत्साहन के विभिन्न मुद्दों के लिए उदार वित्तीय सहायता की भी मांग की। इसके अलावा कई विभिन्न और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की सभी मांगों और मुद्दों को प्राथमिकता से हर संभव सहायता दी जाएगी। इस मौके पर तकनीक शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, सुनील शर्मा, राम सुभग सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now