रिश्वतकांड : क्षेत्रीय आयुक्त के आवास से बरामद 23.5 लाख रूपये की जांच में जुटी सीबीआई, तीनों आरोपियों के बैंक खाते सील

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
सोलन। सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बद्दी के क्षेत्रीय आयुक्त के चंडीगढ़ स्थित आवास से 23.5 लाख रूपये बरामद किए। फिलहाल सीबीआई इसकी जांच में जुटी हुई है। सीबीआई को आशंका है कि ये रकम बद्दी, नालागढ़ और परवानु के उद्योगों के पीएफ मामलों का निपटारा करने के एवज में ली गई है। गौरतलब है कि ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी को रिश्वत मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीसरे आरोपी कंसलटेंट संजय को 24 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कंसलटेंट संजय से सारी जानकारी जुटाने के बाद 26 नवंबर को सीबीआई ने चंडीगढ़, शिमला और बद्दी में एक साथ छापा मारा। इसके बाद ईपीएफओ के दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई। उक्त तीनों आरोपी 30 नवंबर तक रिमांड पर हैं। लिहाजा, सीबीआई जांच आगे बढ़ाते हुए वित्तीय लेन देन का रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही तीनों आरोपियों के बैंक खाते भी सील किए गए हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now