Advertisement

Sirmaur : उप डाकघर में स्टाफ की कमी के चलते आम जनता परेशान, दो कर्मचारियों के भरोसे डाकघर

दैनिक जनवार्ता

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित उप डाकघर में स्टाफ की कमी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार उप डाकघर कालाअंब में दो काउंटर संचालित किये जा रहे थे, जिससे डाकघर में काम तेजी से हो रहा था. वर्तमान में आलम ये है कि उक्त डाकघर दो कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कालाअंब की जनसंख्या 70 से 80 हजार है और 300 से 400 औद्योगिक इकाईयां क्षेत्र में विद्यमान हैं. ऐसे में व्यापारिक लेन देन से सम्बंधित दस्तावेजों का आदान प्रदान रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से किया जाता है. आम जन से सम्बंधित विभिन्न दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी योजनाओं से सम्बंधित अन्य दस्तावेज डाक घर की मार्फत ही आते जाते हैं. इसके अलावा विश्वाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा या परिणाम से सम्बंधित दस्तावेजों को भी डाक सेवा के द्वारा ही भेजा जाता है. बहरहाल, कालाअंब डाकघर में स्टाफ की कमी के कारण लोगों को छोटे छोटे कार्यों के लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों में अमृतपाल, अजय वर्मा, आयुष, विकास, मोहित शर्मा, सुभाष, सुलेखा रानी, सुनीता, रेखा और श्याम ने बताया कि कालाअंब उप डाकघर में दो काउंटर चल रहे थे लेकिन फिलहाल एक काउंटर ही रह गया है. जबकि काम पहले जितना ही है. उन्होंने भारतीय डाक सेवा विभाग से मांग की है कि उक्त डाकघर में कर्मचारी बढ़ाये जाएं ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े.
भारतीय डाक सेवा विभाग के डाक अधीक्षक संदीप धर्माणी ने बताया कि अगले सप्ताह कालाअंब उप डाकघर का निरिक्षण किया जाएगा. निरिक्षण के बाद स्टाफ की नियुक्ति बारे प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी.