Advertisement

HP News : पुलिस महानिदेशक ने नाहन पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और पुलिस थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने जिला में घटित विभिन्न अपराधों, साइबर अपराधों और कानून व्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में नशा की तस्करी, साइबर अपराधों, अवैध खनन, महिलाओं और बाल अपराधों पर पूर्णतय: अंकुश लगाना हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता बताया और जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि नशे के कारोबार के मुख्य सप्लायर को बैकवर्ड लिंकेज करके खोजा जाए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जो लोग लगातार नशे के कारोबार में शामिल हैं, उनपर पीआईटीएसएनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करें। जो लोग कमर्शियल क्वांटिटी में पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं, उनकी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वित्तीय जांच करके उनकी संपत्ति सीज करवाएं।