दैनिक जनवार्ता
सोलन। जिला सोलन में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीबीआई ने ईपीएफओ कार्यालय बद्दी, सोलन के दो अधिकारियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों आरोपियों को एक व्यक्ति से 10 लाख रूपये की रिश्वत लेने के मामले में ये कार्रवाई की गई है। तीनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा गया है। जानकारी के मुताबिक एक फर्म का प्रोविडेंट फंड को लेकर ईपीएफओ कार्यालय बद्दी के पास लंबित है। लिहाजा, इस पीएफ मामले को निपटाने के लिए इनफ़ोर्समेंट अधिकारी ने उक्त फर्म के मालिक से रिश्वत की मांग की। पैसे न देने के एवज में 50 लाख रूपये का भुगतान करने की धमकी भी दी। फर्म के मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने तुरंत योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई पूछताछ के दौरान कई बड़े घोटाले भी सामने आ सकते हैं। बहरहाल, इस मामले में सीबीआई की आगामी कार्रवाई जारी है।
HP News : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, ईपीएफओ के दो अधिकारी और कंसलटेंट गिरफ्तार
