HP News : नाहन में युवक ने लगाया फंदा, पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर). जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन के चिडांवाली में एक 20 वर्षीय युवक ने घर में फंदा लगा लिया. मृतक की शिनाख्त अक्षय पुत्र जगपाल के रूप में हुई है. उक्त युवक को परिजनों ने घर के एक कमरे में ही फंदे से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया. फिलहाल पुलिस को मौके पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे पता चल सके कि उसने ये खौफनाक कदम क्यूँ उठाया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now