Advertisement

HP News : एचपीयू शुरू करेगा बीएड की तर्ज पर 4 वर्षीय आईटीईपी कोर्स, +2 के बाद ले सकेंगे छात्र प्रवेश

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड की तर्ज पर अब चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम कोर्स करवाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षक बनने के लिए नया कोर्स बनाया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का शिक्षा विभाग इस कोर्स को जल्द शुरू करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एनसीटीई को आवेदन भी किया है। एनसीटीई ने प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र माँगा है। जानकारी के मुताबिक इस कोर्स के लिए जमा दो पास विद्यार्थी पात्र होंगे। इस में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इस चार वर्षीय एकीकृत कोर्स में बीए – बीएड, बीएससी – बीएड, बीकॉम – बीएड की डिग्री मिलेगी। पहले स्नातक और फिर बीएड करने में पांच वर्ष का समय लगता था लेकिन अब इस कोर्स से चार वर्ष में ही शिक्षक बन सकेंगे। इस सन्दर्भ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के अधीक्षक डॉ. चमन लाल ने बताया कि चार वर्षीय इस कोर्स को शुरू करने के लिए मंजूरी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि अगर अनुमति मिल जाती है तो अगले शैक्षणिक सत्र से इसे शुरू किया जा सकता है।