HP News : भोटा अस्पताल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सिस्टर संगठन को देने की तैयारी, गंभीरता से हो रहा विचार : सीएम सुक्खु

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भोटा अस्पताल को राधा स्वामी सत्संग के सिस्टर संगठन को दिया जाएगा। इसके लिए सरकार एक आर्डिनेंस लाएगी। इस संदर्भ में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। विधानसभा शीत सत्र में इसके सभी वैधानिक पहलुओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोटा अस्पताल कि जमीन को राधा स्वामी सत्संग ब्यास संस्था अपने सिस्टर कंसर्न संगठन को देना चाह रही है, लेकिन इसमें लैंड सीलिंग एक्ट के अंतर्गत दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि ये एक चेरिटेबल अस्पताल है, जिसमें हमीरपुर के लोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल हस्ताँतरित करने की वजह बताते हुए कहा कि इस पर जीएसटी लगता है, जबकि राधा स्वामी सत्संग ब्यास वाले इसे सेवभाव से संचालित कर रहे हैं। इसके लिए अतिरिक्त पैसा देना मुनासिब नहीं है। इसलिए इसे हस्ताँतरित करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now