HP News : एक लाख युवाओं की सहभागिता से बदलेगी देश की राजनीति की दशा और दिशा : जयराम ठाकुर

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की राजनीति को नई दिशा देने के लिए युवाओं की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वो राजनीति में ऐसे प्रतिभावान और सक्षम युवाओं को लेकर आएंगे, जिनके परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं होगा। बहरहाल, आगामी वर्ष स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ते हुए एक लाख से ज्यादा युवाओं को राजनीति में लाने के लिए अभियान चलाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का ये प्रयास भविष्य में भारतीय राजनैतिक पटल पर मील का पत्थर साबित होगी और युवाओं की भागीदारी से राजनीतिक विरासत समृद्ध होगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now