HP News : नाहन में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, उद्योगमंत्री ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन के आयोजकों को इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि सिरमौर जिला के नाहन से लगभग 60 से भी अधिक प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिसमें नाहन से संबंध रखने वाले भूपेन्द्र रावत का नाम विशेष है, जिन्होंने फुटबॉल में भारत का नेतृत्व कर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि किसी समय नाहन के इस ऐतिहासिक चौगान मैदान में फुटबॉल की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में फुटबाल का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि फुटबाल एक बहुत ही तेज खेल है जो खिलाड़ी को चुस्त और फुर्तीला बनाता है।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित करने के अलावा फुटबाल एसोसिएशन नाहन को एक लाख रूपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, महासचिव नरेंद्र थापा सहित प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now