Sports : देहरादून ने जालंधर को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा, बना फुटबॉल चैंपियन

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में आयोजित पहली आल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दून वैली देहरादून और सपाली विला फुटबॉल अकादमी जालंधर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में देहरादून की टीम ने जालंधर की टीम को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरुस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 रूपये पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 31000 रूपये का पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, फुटबॉल एसोसिएशन नाहन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, महासचिव नरेंद्र थापा, रूपेंद्र ठाकुर, ज्ञान चौधरी, नरेंद्र तोमर, मदन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now