HP News : स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक, टीकाकरण के बाद शिशु की मौत मामले पर हुई चर्चा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में एईएफआई की जिला स्तरीय बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मेडिकल कॉलेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ जैन सहित चिकित्सा विशेषज्ञ, गायनोकोलोजिस्ट, फोरेंसिक स्पेशलिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान गांव द्राबिल में गत सप्ताह हुए टीकाकरण के बाद हुई एक नवजात शिशु की मौत को लेकर चर्चा हुई। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी के जुटाये साक्ष्यों एवं रिकॉर्ड पर भी मंथन किया गया। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का टीकाकरण पूरी तरह से उचित तरीके से किया गया था। बच्चे को वैक्सीन की डोज दो बार नहीं दी गई। टीकाकरण में सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि उस दिन 11 अन्य बच्चों का भी टीकाकरण किया गया, जोकि सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। स्वास्थ्य विभाग बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। बता दें कि गांव द्राबिल के दो जुड़वा बच्चों को 18 नवम्बर को टीकाकरण किया गया था। 19 नवंबर को इनमें से एक शिशु की हालात बिगड़ने पर उसे नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now