दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत 132/33/11 केवी सब स्टेशन जोहड़ों से निकलने वाली 11केवी के फीडर न. 5 के अंतर्गत विद्युत लाइनों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। लिहाजा 11 केवी के फीडर न. 3, 5, 8 एवं 33केवी पद्मावती के फीडर और इसके साथ लगते गांव जोहड़ों, खैरी, झिड़ीवाला, भंडारीवाला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 24 नवंबर यानी कल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कालाअंब विद्युत उप मंडल के सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने जनता से सहयोग की अपील की है।
HP News : कालाअंब में कल रहेगा पावर कट, यहां देखें पूरा विवरण 👉
12
